बदायूं, अक्टूबर 25 -- शहर में नगर पालिका की अनदेखी के चलते सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। शहर के ज्यादातर इलाकों में कचरा उठाने के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। जिसके चलते जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। दीपावली से पहले सफाई के बड़े बड़े दावे किए गये जो हवा-हवाई निकले। दीपावली के बाद शहर की सफाई व्यवस्था की हकीकत सामने आ गई है। जिससे हर कोई परेशान है लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों को कोई चिंता नहीं है। शहर में चाहे किसी बाजार इलाके में जायें या फिर सड़कों और कालोनियों में जायें। हर जगह गंदगी के ढ़ेर लगे हुए हैं। शहर के मुख्य बस स्टैंड, लावेला चौक, इंद्रा चौक, जोगीपुरा, शहबाजपुर तिराहा, दातागंज तिराहा, जवाहरपुरी आदि मोहल्लों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। नालियां भी प्लास्टिक और गंदगी से भरी पड़ी हैं। इस वजह से पूरे इलाके में बदबू फैल रही ह...