लखनऊ, अक्टूबर 27 -- दीपावली के बाद विभिन्न राज्यों से वापस लौटने और छठ पूजा के लिए बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों की संख्या में सोमवार को भी कोई कमी नहीं आई। लखनऊ के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का भारी दबाव देखने को मिला, जिसके चलते पंजाब समेत देश के कई अन्य राज्यों की ओर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की जनरल और स्लीपर बोगियां पूरी तरह से खचाखच भरी रहीं। भीड़ का आलम यह था कि यात्रियों को सीट तो दूर, ट्रेन के दरवाजों पर खड़े होकर या सामान रखने की जगह पर बैठकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ा। राजधानी नई दिल्ली की ओर जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों जैसे लखनऊ मेल और एसी एक्सप्रेस में भी वेटिंग लिस्ट लंबी रही। कंफर्म टिकट नहीं मिलने के कारण सैकड़ों यात्री अपनी यात्रा पूरी नहीं कर पाए और उन्हें स्टेशन पर ही छूट जाना पड़ा। य...