फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- फतेहपुर। दीपावली, भाई दूज व छठ का पर्व समाप्त होने के बाद अब सहालग को लेकर बाजार में खरीददारों की खासी भीड़ उमड़ रही है। बाजार पहुंचने वाले खरीददार कपड़ों के साथ ही मनपसंद जूते, चप्पल व ज्वैलरी की भी खरीद कर रहे हैं। जिससे बाजारों में खासी रौनक दिखाई दे रही है। देवोत्थान एकादशी से सहालग की शुरूआत हो जाएगी। जिसके चलते बाजारों में अभी से खरीददारी शुरू हो चुकी है। आलम यह है कि कोई शादी के लिए कपड़े व ज्वैलरी खरीद रहा है तो कोई शादी समारोह में शामिल होने के लिए। बताते हैं कि जहां महिलाएं फैंसी बनारसी साडियों के साथ ही लहंगा-चुनरी के साथ-साथ सिलिकॉन की साड़ी खरीद रहीं है। वहीं युवतियां मनपसंद सूट के साथ ही अन्य कपड़ों की खरीद कर रहीं है। इतना ही नहीं महिलाओं द्वारा स्वयं की खरीद के साथ ही परिवार के अन्य लोगो के लिए भी कपड़ों के...