किशनगंज, अक्टूबर 18 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर प्रखंड के प्रमुख बाजार फुलबरिया , मटियारी, झाला आदि में रौनक दिखने लगी है। दीपावली को लेकर बाजार में मिट्टी के बने वस्तुओं की बिक्री के लिए दीये कलश आदि के अलावा सूप, रंग बिरंगे कपड़े, मिठाई की दुकाने सजने लगी है शुक्रवार को फुलबरिया बाजार में दूर दूर से मिट्टी के बने सामानों को बेचने के लिए आए दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। पिपरा गांव निवासी मिट्टी से बने वस्तुओं के विक्रेता परशुराम पंडित ने बताया कि पूर्व में मिट्टी के बने सामानों की बिक्री काफी अधिक होती थी लेकिन अब उस प्रकार की बिक्री नहीं है साथ ही दुकानदार ने बताया कि इन वस्तुओं को बनाने में काफी मेहनत आती हैं और मेहनत के मुताबिक कीमत भी नहीं मिल पाती बाजार में इस बार दीपावली के लिए कई प्रकार के दीये बिकने आए ...