कौशाम्बी, सितम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय करारी में निर्माणाधीन ट्रॉजिट हॉस्टल आदि का डीएम ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश देते हुए दीपावली से पूर्व कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक अभियंता यूपी सिडको से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। निर्माण कार्य लम्बित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की। कहा कि विद्यालय के अंदर की सड़क का कार्य एवं पेंटिंग आदि का कार्य दीपावली से पूर्व पूर्ण करा लिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...