शाहजहांपुर, अक्टूबर 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता। दीपावली के दिन गौटिंया निवासी 50 वर्षीय धर्मपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप पड़ोसी गांव बानगांव के एक युवक पर लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गौटिंया निवासी धर्मपाल पुत्र गयादीन पड़ोस के बानगांव गांव में टुइया का खेत बटाई पर करता था। रविवार की शाम वह खेत पर गया था, जहां बानगांव के एक युवक के साथ शराब पी। ग्रामीणों के मुताबिक शराब पीने के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। बताया गया कि रात में धर्मपाल उसी युवक के घर पर रुक गया। सोमवार सुबह युवक ने धर्मपाल के घर फोन कर परिजनों को उसे घर ले जाने के लिए बुलाया। धर्मपाल का बेटा जब बाइक से उसे लेने पहुंचा तो देखा कि उसके प...