सीवान, अक्टूबर 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपावली का त्योहार रौशनी और खुशियों का प्रतीक है, लेकिन पटाखों की चमक-धमक के बीच अगर सावधानी न बरती जाए तो यह खुशियां हादसों में बदल सकती हैं। हर साल दीपावली के दौरान पटाखों से झुलसने, आंखों में चोट लगने और सांस की बीमारियों के मामले सामने आते हैं। आंख, कान और नाक विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार ने इस त्योहार पर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। उनके अनुसार बिना निर्देश पढ़े पटाखे जलाना या बच्चों को बिना निगरानी के पटाखे देने से हादसे हो सकते हैं। त्वचा और आंखों पर जलने के घाव जीवनभर के लिए निशान छोड़ सकते हैं। जलने की स्थिति में तुरंत जले हिस्से को ठंडे पानी से धोकर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, घरेलू नुस्खे जैसे टूथपेस्ट या बर्फ लगाना हानिकारक हो सकता है। पटाखों से निकलने वाला धुआं अस्थमा व स...