चित्रकूट, अक्टूबर 14 -- चित्रकूट, संवाददाता। धनतेरस और दीपावली के त्योहार को देखते हुए आबकारी विभाग की टीमें सक्रिय हुई है। टीमों ने अवैध शराब बनाने के कई ठिकानों पर छापेमारी की। महुआ की कच्ची शराब के साथ लहन बरामद किया गया। टीम ने लहन को नष्ट कराया है। धर्मनगरी चित्रकूट में पांच दिवसीय दीपदान मेला भी नजदीक आ रहा है। मेला के दौरान दूर-दूर से श्रद्धालुओं की भीड़ आती है। प्रमुख त्योहारों के समय अवैध तरीके से शराब तैयार करने वाले भी सक्रिय हो जाते है। इसको देखते हुए आबकारी निरीक्षक क्षेत्र मऊ की टीम ने रैपुरा थाना इलाके में संचालित शराब की सरकारी दुकानों का जायजा लिया। आबकारी ऐप से दुकान में रखी शराब को स्कैन कर टीम ने सत्यापन किया। विक्रेताओं को पीओएस मशीन का शत प्रतिशत उपयोग कर शराब विक्री के निर्देश दिए। क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक क्षेत्र क...