गिरडीह, अक्टूबर 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। दीपावली के त्योहार के आगमन के साथ ही शहर एवं इसके आस-पास के इलाकों में जुए के कई अड्डे सक्रिय हो गये हैं। शाम ढ़लते ही जुए अड्डों पर चोरी-छिपे जुआड़ियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है जो रात भर चलता है। कई अड्डे ऐसे हैं जहां दिन में ही जुआड़ियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। जुआड़ियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से जुआड़ी बेखौफ होकर जुए अड्डे पर पहुंच रहे हैं और जुआ खेल रहे हैं। कई गुप्त ठिकाने ऐसे हैं जहां जुआ का बड़ा दांव खेला जाता है। शहर एवं इसके आस-पास के कई हिस्सों में नवरात्रि के बाद से ही जुआ का अवैध खेल में काफी तेजी आई है। दीपावली पर्व के आते ही जुए का दौर शुरू हो गया है। पैसे बनाने की होड़ में जुआ खेलने व खेलाने का धंधा जोरों पर है। सट्टा व जुआ के गंदे खेल मे...