दुमका, अक्टूबर 7 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में विद्युत विभाग से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में दीपावली के अवसर पर निर्बाध एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी ट्रांसफॉर्मरों की पूर्व जांच कर ली जाए, ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। उन्होंने निर्देश दिया कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र बिजली बहाल की जाए, ताकि आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने पूरा जिला स्तर पर पावर मैप तैयार करने का भी निर्देश दिया, जिससे विद्युत व्यवस्था को बेहतर और सुदृढ़ तरीके से प्रबंधित किया जा सके। बैठक के दौरान उपायुक्त ने ...