गया, अक्टूबर 8 -- दुर्गा पूजा समाप्त होते ही लोग दिवाली की तैयारी में जुट गये हैं। लोग अपने घरों की साफ-सफाई में लग गये हैं। लोगों के घरों में पड़ा कचरा अब शहर के चौक-चौराहों पर दिखने लगा है। इसके कारण नगर निगम पर अतिरिक्त कचरे का बोझ बढ़ गया है। पहले प्रतिदिन प्राय: पांच सौ टन कचरा शहर से उठाव होता था। अब छह सौ टन प्रतिदिन उठाव हो रहा है। इस तरह एक सौ टन कचरा प्रतिदिन अधिक उठाव हो रहा है। उठाव के कुछ ही देर में जमा हो जा राह कचरा लोग साफ-सफाई के बाद अपने घरों का कचरा चौक-चौराहों पर फेंक रहे हैं। नगर निगम के माने तो सफाई के कुछ ही घंटे बाद पुन: उतना ही कचरे का ढेर लग जा रहा है। शहर के डेल्हा चौराहा, रामलखन सिंह यादव कॉलेज के समीप, कोयरीबारी सहित अन्य स्थानों पर से कचरे का उठाव प्रतिदिन हो रहा है फिर कुछ ही घंटे बाद ढेर लग जा रहा है। -दूसरी ...