लोहरदगा, अक्टूबर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। दीपावली की साफ-सफाई और रंग-रोगन चरम पर है। वहीं सफाई का काम निपटाने के बाद लोग घरों के लिए सजावटी सामानों की खरीदारी में जुट जाएंगे। वहीं दीपावली की ख़रीददारी को को लेकर बाजारों में भी जबरदस्त रौनक देखी जा रही है। लोग न सिर्फ पेंट और लाइटिंग में रुचि दिखा रहे हैं, बल्कि मॉड्यूलर इंटीरियर, नए डिजाइन के फर्नीचर, वॉल हैंगिंग और आर्टिफिशियल फ्लावर की खरीदारी भी जोर दे रहे हैं। ग्राहकों की नब्ज पकड़ते हुए दुकानदार भी अपने प्रतिष्ठानों में माल भर चुके हैं। इंटीरियर डेकोरेशन से जुड़े दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में लोगों के घर सजाने का नजरिया बदला है। छोटा जिला होने के बावजूद अब ग्राहक पारंपरिक सजावट के साथ-साथ मॉडर्न सजावट को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। सोशल मीडिया से प्रेरित होकर लोग अपने घरों...