लोहरदगा, अक्टूबर 12 -- लोहरदगा, संवाददाता। दीपावली का त्योहार निकट आता जा रहा है और जिले का लाइट और सजावटी बाजार भी जगमगाने लगा है। घरों और दुकानों की सजावट के लिए लोग एलईडी, झालर, सीरियल बल्ब और स्मार्ट लाइटिंग की खरीदारी में जुट गए हैं। इस बार बाजार में चाइनीज और भारतीय एलईडी लाइट्स के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों के अनुसार, इस बार ग्राहक चाइनीज लाइट के बजाय भारतीय कंपनियों की लाइट की खरीद को प्राथमिकता दे रहे हैं। पहले लोग कम कीमत देखकर चाइनीज लाइट खरीद लिया करते थे, बार उनका कम कीमत का भरम जल्द ही टूट गया जब चाइनीज लाइट एक दीपावली भी नही चल पाया यही कारण है कि ग्राहक अब अधिक मूल्य चुका कर टिकाऊ और देशी लाइट को प्राथमिकता दे रहे हैं। इलेक्ट्रिकल दुकानदार सेराज अहमद, सोनू भगत और अरुण अग्र...