रांची, अक्टूबर 19 -- खूंटी, संवाददाता। धनतेरस बीतने के साथ ही जिले में दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज के स्वागत में खूंटी जिले में रविवार को जबरदस्त चहल-पहल रही। दिवाली सहित कई अन्य त्योहार को मनाए जाने को लेकर जिले के प्रमुख बाजारों में सुबह से देर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही। लोग पूजन सामग्री, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, घर सजावट के सामान, मिट्टी के दीये, पटाखे और मिठाइयां खरीदने में व्यस्त दिखे। शहर के कर्रा रोड, मेन रोड, नेताजी चौक, भगत सिंह चौक, बाजारटांड़ जैसे प्रमुख इलाकों में दीपावली बाजार सजे हुए थे। दुकानों पर सजावटी लाइटों की झिलमिलाहट और दीयों की रौनक ने पूरे शहर को उत्सवमय बना दिया। हालांकि महंगाई का असर बाजार में दिखाई दिया, लेकिन आस्था और उत्साह ने कीमतों पर भारी पड़ते हुए बाजारों को गुलज़ार रखा। डिजाइनर दीयों और लाइटों क...