हरिद्वार, अक्टूबर 26 -- रानीपुर क्षेत्र में दीपावली की रात एक युवक पर पटाखे जलाने के दौरान लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। अचानक हुए इस हमले में युवक समेत उसके परिजन घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रानीपुर क्षेत्र की विष्णुलोक कॉलोनी निवासी राजन कुमार पुत्र महेंद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 अक्तूबर की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उसका छोटा भाई सागर घर के सामने टंकी के पास पटाखे जला रहा था। इसी दौरान 45 से 50 युवक एक साथ वहां पहुंचे और लाठी-डंडों, सरियों व धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सागर की चीख-पुकार सुनकर जब परिवार के सदस्य बाहर आए तो भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया। राजन के अनुसार, उन्होंने हाथ जोड़कर गुहार लगाई, लेकिन हमलावर नहीं माने और अंधाधुंध प्रहार करते रहे। इस ...