मुरादाबाद, अक्टूबर 19 -- छोटी दिवाली को भी बाजार में खरीदारों की भीड़ रही। उन्होंने बर्तनों से लेकर घरों को सजाने तक के सामान की खूब खरीदारी की। इलेक्ट्रॉनिक्स और आटोमोबाइल्स के शोरूमों पर ग्राहक रहे। जो लोग शनिवार को धनतेरस पर सामान की डिलीवरी नहीं ले सके। उन्होंने आज अपने आइटम लिये। कुछ लोगों ने दोपहर तक धनतेरस मानकर ज्वैलरी और सिक्कों की भी खरीदारी की। छोटी दिवाली पर अधिकांश व्यापारी धनतेरस पर हुए कारोबार का हिसाब आदि लगाने और सफाई करने पर जोर देते हैं। बाजार की सजावट आदि देखने जाते हैं। मगर इस बार सुबह बाजार खुलते ही ग्राहकों ने भी पहुंचना शुरू कर दिया। चांदी की लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं और बर्तन भी खरीदे। लोगों ने पीतल, स्टील, तांबे और कस्कुट के बर्तनों की भी खरीदारी की। घरों के द्वार पर सजे यम के दीपक, छोटी दीवाली की पूजा की छोटी दि...