हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- हल्द्वानी। दीपावली की तिथि को लेकर विभिन्न पंचांगों में चल रहे मतभेद पर विराम लग गया है। देश के शीर्ष विद्वानों, ज्योतिषियों और पंचांगकारों ने निर्णय लिया कि संपूर्ण भारत में दीपोत्सव 20 अक्टूबर 2025, सोमवार को ही मनाया जाएगा। विगत कुछ समय से देश के अलग-अलग पंचांगों में दिवाली की तिथि को लेकर भिन्नता देखी जा रही थी। जहां कुछ पंचांग 21 अक्टूबर को दीपावली बता रहे थे, वहीं कई सूर्यसिद्धांत पद्धति पर आधारित पंचांग 20 अक्टूबर को महापर्व मनाने की घोषणा कर रहे थे। इस मतभेद को लेकर पर्व निर्णय सभा ने रविवार को ऑनलाइन बैठक का आयोजन कर 20 अक्टूबर को दिवाली मनाने का निर्णय निया। बैठक में काशी, उत्तराखंड, राजस्थान सहित देश के कई प्रसिद्ध विद्वानों ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता करते हुए आचार्य डॉ. जगदीश चन्द्र भट्ट ने त्योहारो...