नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- इस बार दिवाली की तिथि को लेकर असंमजस की स्थिति है। 21 अक्टूबर को दिवाली नहीं मनाई जाएगी। दरअसल 21 अक्टूबर को अमावस्या तिथि प्रदोष काल में नहीं मिल रही है। 21 अक्टूबर को 4 बजे तक ही अमावसया तिथि है,ऐसे में प्रदोष काल ना होने के कारण दिवाली इस दिन नहीं मनाई जा सकती है। 20 अक्टूबर को शाम को प्रदोष काल और अमावस्या तिथि दोनों मिल रहे हैं। इसलिए इस दिन दिवाली मनाई जा सकती है। दिवाली पर जहां प्रदोषकाल में लक्ष्मी जी की पूजा होती है, वहीं मां काली की भी पूजा होती है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम जैसे कई पूर्वी क्षेत्रों में देवी काली की पूजा की जाएगी। काली की पूजा निशीथ काल तथा महा निशीथ काल में की जाती है। यह भी पढ़ें- दिवाली के दिन सुबह क्या करना जरूरी, जानें स्कंदपुराण में क्या लिखा है यह भी पढ़ें- Diwali :21 अक्टूबर को ...