प्रयागराज, अगस्त 9 -- दीपावली और छठ पर्व पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत यात्रियों को वापसी की यात्रा में 20 प्रतशित का छूट मिलेगा। यह ऑफर उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जो एक ही ट्रेन से आने-जाने का आरक्षित टिकट बुक करेंगे। खास बात यह है कि आरक्षित टिकट के लिए 60 दिन पहले बुक करने के नियम से इतर वापसी की टिकट बुकिंग की सुविधा भी मिल रही है। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 13 अक्टूबर से की जाने वाली यात्रा के लिए 14 अगस्त से बुकिंग प्रारंभ की जाएगी। 13 से 26 अक्टूबर तक यात्रा करने वालों के लिए पहले बुकिंग होगी तथा इसी के साथ वापसी की यात्रा 17 नवंबर से एक दिसंबर तक रिटर्न टिकट बुक की जाएगी। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए यात्री को एक ही क्लास और एक ही ट्रेन में टि...