रामगढ़, अक्टूबर 17 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। दीपावली और छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। मुंबई, चेन्नई, नागपुर, भुनेश्वर जैसे नगरों से बिहार और पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों में सीट मिलना यात्रियों के लिए मुश्किल हो गया है। बरकाकाना से होकर गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट सैकड़ों के पार पहुंच चुकी है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, फिलहाल दो दर्जन से अधिक ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। कई ट्रेनों में वेटिंग 200 से ऊपर पहुंच गई है। ऐसे में यात्रियों को टिकट की पुष्टि की उम्मीद भी नहीं दिख रही है। सामान्य एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में 'नो रूम' की स्थिति बनी हुई है। भीड़ के दबाव को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, लेकिन यात्रियों का कहना है कि यह संख्या पर्याप्त ...