भागलपुर, अक्टूबर 13 -- पीरपैंती थाना परिसर में दीपावली और काली पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने की। बैठक में एसडीपीओ कहलगांव टू पंकज कुमार, पूजा और मेला समिति के सदस्यों सहित अन्य लोग उपस्थित थे। लोगों ने पूजा, मेला और विसर्जन यात्रा के दौरान पुलिस सुरक्षा बढ़ाने और शराबियों पर नकेल कसने की मांग की। प्रशासन ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और गाइडलाइंस का पालन करने को कहा। एसडीपीओ ने स्पष्ट किया कि गलत गतिविधियों में शामिल लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...