पूर्णिया, अक्टूबर 18 -- केनगर, एक संवाददाता। शुक्रवार की शाम चम्पानगर थाना परिसर में दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष अनुपम राज ने की। थानाध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी आचार संहिता में दिपावली और छठ पूजा के दौरान आतिशबाजी और लाउडस्पीकर एवं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंनें सभी से पर्वों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। थाना क्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत के पोखरिया गांव एवं हाट धनहरा गांव में काली पूजा के आयोजन को लेकर आयोजकों को लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया। साथ ही इस अवसर पर लगने वाले मेला में शांति पूर्वक समपन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा इन स्थलों पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा। उन्होंने आयोजकों से मेले में प्रकाश व्यवस्था...