कुशीनगर, अक्टूबर 17 -- कुशीनगर। जिला एवं स्त्र न्यायालय में आगामी दीपावली एवं गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में 22 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय जनपद सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन कुशीनगर की तरफ से प्रस्तुत प्रस्ताव एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद की स्वीकृति के बाद लिया गया है। जनपद न्यायाधीश संजीव कुमार त्यागी की तरफ से जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि जनपद सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन कुशीनगर द्वारा 10 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश के संबंध में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। उस प्रस्ताव में अनुरोध किया गया था कि आगामी दीपावली एवं गोवर्धन पूजा के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव के परीक्षण के बाद यह पाया गया कि पूर्व में मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था। परंतु संघ द्वारा अनुर...