चतरा, अक्टूबर 14 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि । प्रखंड के विभिन्न गांवों में इन दिनों दीपावली व छठ महापर्व को लेकर सभी लोग साफ - सफाई में जुट गए हैं। अपने घरों एवं दुकानों के रंग रोगन करने में व्यस्त नज़र आ रहे हैं। वहीं गांवों के कुम्हार अपनी संस्कृति को बचाने में जुटकर मिट्टी के दिए, कलश आदि तैयार करने में जुट गए हैं। इस तरह से मिट्टी के दिए निर्माण का कार्य व मिट्टी के अन्य बर्तन बनाने को लेकर कार्य चरम पर पहुंच चुका है और इस कार्य में जुड़े कुम्हार अपनी पूरी निष्ठा से दिन-रात एक करके पूरे परिवार मिलकर मिट्टी का दीया बनाने में लगे हुए हैं। इसके अलावा छठ महापर्व में जरूरत लगने वाले मिट्टी के बर्तन बनाने में भी जुटे हुए हैं, जिससे छठ महापर्व में मांग के अनुसार मिट्टी से निर्मित बर्तनों की आपूर्ति की जा सके। प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह, बेलहर ,बर...