बदायूं, अक्टूबर 22 -- बदायूं, संवाददाता। दीपावली के अवसर पर अवकाश के बाद भी ओपीडी दोपहर तक संचालित की जा रही है। क्योंकि खानपान और रहन-सहन के साथ-साथ सर्दी की दस्तक के चलते मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। ओपीडी मरीजों से फुल है वहीं लंबी-लंबी लाइनों के बीच मरीजों ने उपचार लिया है। जिला पुरुष और महिला अस्पताल के अलावा राजकीय मेडिकल कालेज, सीएचसी-पीएचसी पर मरीजों की भरमार रही है। बुधवार को जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी खुली तो मरीजों की लाइन लगी रही। दिनभर में करीब 900 मरीजों को उपचार दिया गया है। ओपीडी में मरीजों की लाइन लगी रही। अवकाश होने के बाद भी दोपहर 12 बजे तक ओपीडी रही। इसके बाद अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं रही हैं। डॉक्टरों के मुताबिक दीपावली पर प्रदूषण के चलते सांस के रोगियों की संख्या बढ़ी है। इसके साथ ही चर्मरोग के मरीजों की संख्...