देवघर, अक्टूबर 22 -- देवघर। दीपावली की रात जहां चारों ओर उत्सव और रोशनी का माहौल रहा, वहीं दूसरी ओर पटाखों की चपेट में आकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में पांच लोग झुलस गए। उनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने एक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है, जबकि शेष चार का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। जानकारी के अनुसार सीमावर्ती बिहार के बांका जिला के कटोरिया थाना क्षेत्र के सन्होला गांव में 18 वर्षीय प्रदुम कुमार पटाखा छोड़ने के दौरान झुलस गया। परिजनों ने बताया कि रात पटाखे जला रहा था, तभी एक पटाखा उसके काफी नजदीक फट जाने से झुलस गया। वहीं कुंडा थाना क्षेत्र के कुंडा मोड़ निवासी 32 वर्षीय अभिषेक कुमार या...