अमरोहा, अक्टूबर 17 -- अमरोहा, संवाददाता। दीपावली पर्व पर जिले में 16 स्थानों पर ही आतिशबाजी की बिक्री की जा सकेगी। पुलिस व जिला प्रशासन स्तर से संबंधित स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। विक्रेताओं को आतिशबाजी की बिक्री से जुड़े मानकों का भी कड़ाई से पालन करना होगा। प्रशासनिक स्तर से भी एक फायर टैंकर व दमकलकर्मियों की तैनाती मौके पर की जाएगी ताकि आग लगने की स्थिति में तत्काल काबू पाया जा सके। अग्निशमन अफसरों को प्रस्तावित स्थलों का स्वयं निरीक्षण कर जरूरी मानकों को पूर कराने का निर्देश दिया गया है। इन स्थानों पर होगी आतिशबाजी की बिक्री : थाने का नाम अस्थायी दुकान के लिए चिन्हित स्थान अमरोहा नगर मिनी स्टेडियम डिडौली श्रीधर मिल्क प्लांट मैदान इकौंदा रोड जोया रजबपुर रजबपुर बाजार व पुलिस चौकी अतरासी के सामने बाजार में नौगावां सादात सोहरत आईटी...