अररिया, अक्टूबर 13 -- नगर परिषद और पुलिस प्रशासन ने संयुक्तरूप से चलाया अभियान अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी:ईओ अररिया,निज संवाददाता दीपावली,छठ और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है।रविवार को नगर परिषद प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए बस स्टैंड चौराहा को अतिक्रमण मुक्त कराया।नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र प्रकाश राज और एसडीपीओ सुशील कुमार ने संयुक्त अभियान चला कर बस स्टैंड और ओवरब्रिज के नीचे सड़क किनारे अवैध रूप से दुकानें लगाने वाले फुटकर दुकानदारों को 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने की कड़ी चेतावनी दी।नप के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र प्रकाश राज ने बताया कि शहर में जाम की समस्या से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। खासकर बस स्टैंड और ओवरब्रिज के नीचे...