नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- दिल्ली मेट्रो के फेज चार में निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मेट्रो लाइन पर दीपाली चौक से मजलिस पार्क के बीच करीब नौ किलोमीटर एलिवेटेड कॉरिडोर तैयार हो गया है। इस पर विद्युतीकरण और सिग्नल सिस्टम का काम पूरा होने के बाद हाल ही में मेट्रो का ट्रायल भी शुरू हो चुका है। इस रूट पर 6 स्टेशन बनाए गए हैं। उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक दीपाली चौक से मजलिस पार्क के बीच यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा उपलब्ध हो जाएगी। इस कॉरिडोर पर संचार आधारित ट्रेन कंट्रोल (सीबीटीसी) सिग्नल सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। अभी 40.26 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन पर 26 स्टेशन हैं। फेज तीन में इस पर बॉटेनिकल गार्डन नोएडा से जनकपुरी पश्चिम तक परिचालन होता था। फेज चार में जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मेट्रो लाइन का निर्माण शुरू हुआ, जो मजेंटा लाइन ...