हरिद्वार, फरवरी 27 -- नमामि गंगे अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर की ओर से सरस्वती शिशु मन्दिर श्रीगंगा निलयम मायापुर के छात्र छात्राओं के बीच अविरल गंगा निर्मल गंगा पर स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में दीपाली ने प्रथम, आरव ने द्वितीय, इशा चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. रीता सचान ने छात्र-छात्राओं को गंगा को अविरल निर्मल बनाए रखने के लिए अपशिष्ट जल प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने और गंगा संरक्षण हेतु अपना अमूल्य योगदान देने के लिए प्रेरित किया। नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. अमित कुमार शर्मा की ओर से छात्र छात्राओं को नमामि गंगे मेरा संकल्प की शपथ दिलायी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...