लातेहार, सितम्बर 23 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत ग्राम दीपाटोली में सोमवार को आदि कर्मयोगी योजना को लेकर पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान ग्रामीणों को जागरूक किया गया कि जिनका अब तक आधार कार्ड नहीं बना है, वे जल्द से जल्द इसे बनवाएं ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सके। मार्च के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे रोड निर्माण, नाली व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीदी बाड़ी योजना सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं का चयन कर गांव में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर ग्रामीणों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर जागरूकता अभियान की सराहना की। आयोजकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से गांव-गांव में विकास की गति तेज होगी और लोग सरकारी ...