रांची, जनवरी 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। ब्रह्मास्त्र कोर पूर्वी कमान के अधीन कॉकरेल डिवीजन की ओर से बुधवार को दीपाटोली छावनी स्थित सुगनु ग्राउंड में 10वां सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस आयोजित किया गया। इस वर्ष के कार्यक्रम का विषय 'सदैव सेवा में, सदैव हमारे हृदयों में' रखा गया था। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, 17 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल वाईएस अहलावत और 23 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल सज्जन सिंह मान शामिल हुए। इस अवसर पर झारखंड के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, वीर नारियां और उनके परिजन उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि संजय सेठ ने वीरता पुरस्कार विजेताओं, पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व सैनिकों क...