मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- श्रीराम कॉलेज की बीपीईएस द्वितीय वर्ष की छात्रा दीपांजली राठी ने 48वीं उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर महिला वर्ग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि 30 अगस्त 2025 को जयपुर में खेली गई 48 वीं उत्तर प्रदेश राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में 300 में से 250 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीतकर पूरे प्रदेश में श्रीराम कॉलेज का नाम रोशन किया। कालेज आगमन पर छात्रा दीपांजली राठी को श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा निशानेबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन करने पर उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम...