नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- दीपशिखा नागपल जब 20 साल की थीं तो कोयला फिल्म में 45 साल बड़े अमरीश पुरी के साथ इंटीमेट सीन किया था। उनके नेकेड सीन पर काफी बवाल मचा था। अब दीपशिखा ने बताया है कि वह उस सीन में पूरे कपड़े पहने थीं लेकिन कैमरा ट्रिक से न्यूड लग रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी कोयला फिल्म की सीडी तोड़ देती थी।मां भी थीं साथ हिंदी रश से बातचीत में दीपशिखा ने कोयला के न्यूड सीन के बारे में बताया। वह बोलीं कि उन्हें नहीं समझ आ रहा था कि राकेश रोशन इसको कैसे फिल्माएंगे। दीपशिखा ने बताती हैं, 'मैंने राकेश सर से पूछा, 'आप सीन कब शूट करने वाले हैं? वह बोले, तुम्हें सबकुछ याद है? मैंने कहा, हां।' तो उन्होंने सीन के बारे में बताया और मेरी मॉम भी उसी कमरे में बैठी थीं। मैं इस बात के लिए राकेश सर का सम्मान करती हूं कि वह आए, बैठे और ...