कौशाम्बी, दिसम्बर 28 -- ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दीपमाला दिव्यांग सेवा संस्थान तिल्हापुर मोड़ पर जरूरतमंद बच्चों के लिए शीत वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी एवं शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी ने बच्चों को स्वेटर, टोपी और मोजे वितरित किए । शीत वस्त्र पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। समाजसेवी शैलेश सिंह पटेल ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय बच्चों को सुरक्षित रखना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य और मूलभूत जरूरतों का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से उनके द्वारा समय-समय पर जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने समाजसेवी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से जरूरतमंद परिवारों क...