मथुरा, अक्टूबर 18 -- अमर नाथ विद्या आश्रम में दीपावली महोत्सव दीपमाला रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया। भगवान श्रीराम के चरित्र पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रावण-लक्ष्मण संवाद ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य डा. अरूण कुमार वाजपेयी ने सभी विद्याथियों, शिक्षकों, अभिभावकों तथा विद्यालय के सभी शुभचिन्तकों एवं पूर्व विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि प्रकाश का यह पर्व अंधकार तथा अज्ञान को दूर करता है, शुभ कर्मों की प्रेरणा देता है। दीपावली का यह पर्व रोग, शोक और दुःखों को दूर करके सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व दिव्य प्रकाश लाये यही मेरी प्रार्थना है। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमां श्रीअरविन्द के छाया चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व श्रीलक्ष्मी-गणेशजी की प्रतिमा पूजन से हुआ। इस अवसर पर विद...