बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- दीपनगर स्टेडियम में शारीरिक सक्षमता जांच 13 से 17 तक पुराने एडमिट कार्ड पर ही मिलेगा प्रवेश पूर्व में रद्द हुई जांच की नई तिथियां जारी बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जिले में होमगार्ड में नियुक्ति के लिए चल रही शारीरिक सक्षमता जांच प्रक्रिया के दौरान बारिश और अन्य कारणों से कुछ तिथियों की जांच स्थगित कर दी गई थी। अब शारीरिक सक्षमता जांच की नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। जिला समादेष्टा मोहम्मद फैज आलम ने बताया कि जिन तिथियों की जांच रद्द हुई थी। वे अब 13 से 17 जुलाई के बीच दीपनगर स्टेडियम में आयोजित की जाएंगी। इन नई तिथियों के लिए कोई नया प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) जारी नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को पूर्व में जारी किए गए अपने पुराने प्रवेश पत्र के साथ ही निर्धारित नई तिथि पर सुबह दीपनगर स्टेडियम पहुंचना होगा। देखें, ...