बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- बोले बिहारशरीफ असर : दीपनगर में नाला निर्माण शुरू, 5 साल पुराने जलजमाव से मिलेगी मुक्ति एनएच-82 के चौड़ीकरण के कारण बंद हो गया था 200 घरों के पानी का निकास गंदे पानी में डूबा था भंडार कोणा का मुख्य रास्ता और गौरैया स्थान मंदिर खबर छपने के बाद जागा प्रशासन, पथ परिवहन निगम ने शुरू कराया काम 250 फीट लंबे नाले का निर्माण 10 दिनों में होगा पूरा, लोगों ने ली राहत की सांस फोटो: दीपनगर: भंडार कोणा मोहल्ले में जलजमाव की स्थायी समस्या के समाधान के लिए नाला निर्माण का कार्य करते मजदूर। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। विकास के कारण पिछले पांच सालों से नारकीय हालात से गुजर रहे दीपनगर के भंडार कोणा मोहल्ले के लोगों के लिए आखिरकार राहत की खबर आयी है। उनकी पीड़ा को अखबार में प्रमुखता से उठाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है और बिहार ...