भागलपुर, अगस्त 3 -- भागलपुर। शहर के बीच में स्थित है दीपनगर मोहल्ला। नगर निगम के पुराने मोहल्लों में यह शामिल है। दीपनारायण घाट की हालत बहुत खराब है। छठ में हजारों लोग इस घाट पर पूजा-अर्चना करने आते हैं। सीढ़ी नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती है। जमुनिया नदी घाट से गुजरती है। पहले यहां गंगा बहती थी, लेकिन धीरे-धीरे गंगा उत्तर की तरफ चली गयी। घाट में सीढ़ी नहीं होने से स्नान और पूजा करने में परेशानी होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बूढ़ानाथ, एसएम कॉलेज और बरारी की तरह की इस घाट पर भी सीढ़ी बनाते हुए सौन्दर्यीकरण किया जाए, ताकि पर्व-त्योहार में स्नान करने वालों को परेशानी नहीं हो। दीपनगर घाट रोड में अधिकांश लोग मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घाट रोड में करीब सौ परिवार रहते हैं। घाट रोड के पूरब में वार्ड संख्या 22 और पश्...