भागलपुर, दिसम्बर 6 -- भागलपुर। दीपनगर चौक पर निगम की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कर मार्केट बनवाकर राजस्व बढ़वाने के संबंध में सशक्त स्थाई समिति सदस्य संजय कुमार सिन्हा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि भागलपुर नगर निगम की अचल सम्पत्ति दीपनगर चौक पर है। निगम द्वारा चारदीवारी होने के बाद भी अतिक्रमणमुक्त कराने की दिशा में कोई पहल नहीं हो रहा है। सन 2012 से ही इस मांग को लेकर आवाज उठाई जा रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस अचल सम्पत्ति पर निगम द्वारा अतिक्रमणमुक्त कर मार्केट बनाने की प्रक्रिया की जाय, जिससे निगम की आय बढ़ेगी और शिक्षित बेरोजगार को रोजगार भी मिल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...