भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गंगानदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। नदी में उफान के कारण शहर के गंगाघाट से सटे मोहल्लों में पानी का दबाव और बढ़ गया। नदी किनारे बने कई घरों में पानी घुस गया। लोग अपने घरों से निकलकर आसपास के सूखे स्थानों पर प्लास्टिक शीट का टेंट बनाकर रह रहे हैं। यह दृश्य दीपनगर घाट के किनारे दिखा। घाट से सटे 50 से अधिक घरों में पानी घुस गया है। घर तक जाने के रास्ते पर कहीं एक फीट तो कहीं तीन पानी जम गया है। दीपनगर घाट के काली ठाकुर लेन के चार दर्जन से अधिक परिवार घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर पहुंच गये हैं। इससे सटे मानिक सरकार घाट की भी यही स्थिति है। घाट से सटे पीसीसी सड़क के कई हिस्से डूब गये हैं। घाट के समीप आदमपुर के बैंक कॉलोनी के रास्ते पर बाढ़ का पानी पहुंच गया है। इससे स...