मेरठ, नवम्बर 5 -- हस्तिनापुर। मखदूमपुर गंगा घाट पर लगने वाला मेला मंगलवार को अपने पूरे यौवन पर रहा। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाट पर उमड़ पड़ी। वे गंगा मैया में पवित्र स्नान कर पूजा अर्चना में लगे रहे। मुख्य घाट हर हर गंगे के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा जिसे देखने से लगा कि गंगा घाट पर आस्था की बयार बह रही है। शाम के समय गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान किया। इससे गंगा तट जगमग हो उठा। नमामि गंगे व जिला पंचायत की ओर से भव्य गंगा आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाट पर आयोजित होने वाला मेला ऐतिहासिक व पौराणिक भी है जिसकी मान्यता है कि इस दिन जो भी गंगा मैया में पवित्र स्नान करता है मां उसके पाप हर लेती है। गंगा मेले में घाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। ...