बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- अहार थाना क्षेत्र में स्थित अवंतिका देवी गंगा घाट व सिद्ध बाबा गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा मेला शुरू हो गया। कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी की शाम को दीपदान के लिए श्रद्धालुओं की भारी उमड़ पड़ी।गंगा घाटों पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। अवंतिका देवी गंगा घाट व सिद्ध बाबा गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला दो दिवसीय मेला मंगलवार से शुरू हो गया है।इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर स्नान व मंदिर में पूजा अर्चना के लिए उमड़ती है।कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पूर्व यानी चतुर्दशी के अवसर पर गंगा घाट पर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धालु गंगा में स्नान करने के बाद दीपदान के लिए पहुँचे। दीपदान उन श्रद्धालुओं द्वारा किया गया जिनके परिवार के सदस्य उनके...