गाज़ियाबाद, फरवरी 21 -- -खाते में जमा रकम हड़पने के लिए उस्ताद ने साथियों संग मिलकर की थी उस्ताद दीपक की हत्या -अंकित ने अपने घर में दफनाया था शव, गिरफ्तर आरोपियों से कटर, 20 हजार रुपये तथा लोवर बरामद लोनी, संवाददाता। पीवीसी फॉल सीलिंग कारीगर दीपक की हत्या कर शव को कमरे में गाड़ने की घटना में फरार चल रहे दो आरोपियों को लोनी बॉर्डर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दीपक की खून से सनी लोअर, चेकबुक का कवर, लूटे गए 20 हजार रुपए और हत्या में प्रयुक्त कटर बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी पूर्व में जेल भेजे गए मुख्य आरोपी अंकित के साथी हैं। इन्होंने अंकित के कहने पर ही दीपक की हत्या कर शव को कमरे में खोदे गए गड्ढे में गाड़ा था। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि संगम विहार के राजीव गार्डन में 18 फर...