सीवान, सितम्बर 10 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हाथीगाई गांव में सोमवार की रात में हुई चाकूबाजी में दीपक कुमार की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गए। इस घटना को लेकर मृतक की मां मंजू देवी ने स्थानीय थाने में कुल सात लोगों के खिलाफ नामजद जबकि तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। आरोपितों में गांव के ही शंकर भगवान महतो के पुत्र राजू चौहान, स्व. शिवपूजन महतो के पुत्र दयानंद महतो, शंकर भगवान महतो के पुत्र बिट्टू महतो, स्व. शिवपूजन महतो का पुत्र ब्रह्मा महतो, शंकर भगवान महतो की पत्नी अमलावती देवी व चंद्रमा महतो का पुत्र चंदन महतो शामिल है। पुलिस को बताया है कि सभी आरोपितों ने इनके बेटे को गांव के ही दयानंद महतो के घर में खींचकर ले गए। वहीं, राजू चौहान ने अपने हाथ में लिए चाकू से दीपक कुमार को गोंद दिया जबकि अन्य ने ईंट, चाकू व...