अमरोहा, जून 26 -- 72 घंटे गुजरने के बाद भी पुलिस दीपक की हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा सकी है। हत्यारों तक पहुंचने का कोई सिरा पुलिस को अभी तक नहीं मिला है। सीडीआर खंगालने के साथ ही गायब मृतक का मोबाइल, बाइक व कपड़ों की तलाश की जा रही है। हालांकि, पुलिस की ओर से जल्द हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मृतक के कुछ दोस्तों और करीबी लोगों से भी पूछताछ की है। रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर कलां के जंगल में सोमवार सुबह गन्ने के खेत में युवक का रक्तरंजित शव पड़ा मिला था। सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी, घास भी खून से सनी थी। मृतक अर्द्धनग्न हालत में था, सिर्फ अंडरवियर पहन रखा था। अगले दिन मृतक की शिनाख्त नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव गालिबबाड़ा निवासी दीपक के रूप में हुई थी। पुलिस ने पिता...