गोरखपुर, सितम्बर 20 -- गोरखपुर। कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल 23 सितम्बर गोरखपुर आएगा और दीपक गुप्ता के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट करेगा। पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, केशव चंद यादव, अमरेन्द्र मल्ल, जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी, महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद, प्रवक्ता डॉ. अन्नू पासवान, राकेश यादव, जिला अध्यक्ष युवक कांग्रेस सूरज यादव, एनएसयूआई अध्यक्ष सुषांत शर्मा, प्रेमलता चतुर्वेदी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. सैय्यद जमाल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में प्रयास करेगा। बताया कि इस पूरे मामले से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को अवगत कराया गय...