अमरोहा, जून 28 -- दीपक हत्याकांड का थाना पुलिस शनिवार यानि आज खुलासा कर सकती है। शक के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिल चुके हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से मृतक का मोबाइल, बैग और बाइक भी बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड प्रेम-प्रसंग में अंजाम दिया गया था। गौरतलब है कि रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर कलां के जंगल में सोमवार सुबह गन्ने के खेत में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला था। हत्या सिर में गोली मारकर की गई थी। मृतक अर्द्धनग्न हालत में था, उसने सिर्फ अंडरवियर पहन रखा था। मृतक की शिनाख्त नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव गालिबबाड़ा निवासी दीपक के रूप में हुई थी। पुलिस ने पिता सतेंद्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पूछताछ के दौ...