रिषिकेष, अगस्त 13 -- वरिष्ठ पत्रकार दीपक सेमवाल को सर्वसम्मति से ऋषिकेश प्रेस क्लब का अध्यक्ष बनाया गया है। जल्द क्लब की नई टीम का गठन भी किया जाएगा। क्लब ने स्वतंत्रता दिवस भी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में आयोजित ऋषिकेश प्रेस क्लब की बैठक में लंबे समय से रिक्त चल रहे अध्यक्ष के पद पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक सेमवाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया। क्लब के संरक्षक हरीश तिवारी ने कहा कि प्रेस क्लब के तत्कालीन अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद नौटियाल के निधन के पश्चात संगठन का अध्यक्ष पद रिक्त चल रहा था। इस पद पर दीपक सेमवाल के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति जताई। बैठक में संरक्षक राजेश शर्मा, मनोहर काला, जितेंद्र चमोली, आलोक पंवार, राजीव खत्री,अमित कंडियाल, सूरजमणी सिलस्वाल,राजेंद्...