मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के छोटी कल्याणी में दीपक सिनेमा रोड स्थित एक झोपड़ी में चल रहे जुए के अड्डे से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास से ताश की पत्ती, लॉटरी बुकिंग वाली बुक, लॉटरी के दर्जनों पुर्जा और करीब 1800 रुपये समेत कई अन्य सामान जब्त किये गये। नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान खादी भंडार रामबाग चौरी के राज कुमार, रामबाग रोड के हेमंत कुमार, क्लब रोड के राजेश महतो, पुरानी गुदरी बहल खाना रोड के सुनील मल्लिक और कन्हौली राजपूत टोला के विजय कुमार को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद सोमवार को गिरफ्तार सभी आरोपितों के खिलाफ पुलिस के बयान पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार राज कुमार...